निर्वाचन प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर निष्ठावान एवं धैर्यपूर्वक सम्पादित करें- जिला निर्वाचन अधिकारी
टिहरी गढ़वाल 5 अप्रैल। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत शुक्रवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग की 162 पोलिंग पर्टियों के 680 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। मतदान कार्मिकों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 4 अप्रैल से 9 अप्रैल, 2024 तक नगर पालिका परिषद् हॉल बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी, मयूर दीक्षित ने मतदान कार्मिकों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में समझाया। इसमें मतदान की तैयारी, ईवीएम की सुरक्षा, मॉकपोल से लेकर मतदान के अंत तक की घोषणाएं, रिकार्ड रखने की प्रक्रिया, और वेबकास्टिंग की गोपनीयता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही, सम्पूर्ण प्रक्रिया में सम्मिलित सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का सही से अध्ययन करने और विषय पर विशेष ध्यान देने का संदेश भी दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल ऑफिसर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एआरओ, मास्टर ट्रेनर, और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ मतदान कार्मिक भी उपस्थित रहे।