Ad Image

शिक्षा और उद्यमिता का संगम: महाविद्यालय खाड़ी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न

शिक्षा और उद्यमिता का संगम: महाविद्यालय खाड़ी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 8 अप्रैल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी टिहरी गढ़वाल में देवभूमि उत्तराखंड उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आज समापन हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों ने अपने विचारों को साझा किया। उद्यमिता कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती मीना जी ने 12 दिनों की प्रगति की आख्या प्रस्तुत की। प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने पहाड़ी क्षेत्रों में कार्यक्रम की महत्वपूर्णता पर बात की और सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। तथा महाविद्यालय परिवार की ओर से देव भूमि उद्यमिता से आए श्री मनदीप असवाल जी को सम्मानित किया।

प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह और कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ मीना को देवभूमि उद्यमिता कौशल विकास संस्थान के सदस्य श्री मनदीप असवाल द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ ईरा सिंह, डॉ देशराज सिंह, डॉ आरती अरोड़ा को भी मोमेंटोस देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री देशराज सिंह ने किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रो0 निरंजना शर्मा, डॉ0 ईरा सिंह, डॉ0 सीमा पाण्डे, डॉ आरती अरोरा, डॉ0 अनुराधा राणा, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कु0 मनीषा , आशीष, पंकज, दीपक हितेश, सहित श्रीमती ललिता, उषा देवी, रेखा देवी ,शिवानी, ओमप्रकाश, आरती, स्वाति, मीनाक्षी, हिमांशु, उर्मिला, आदि अनेक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories