यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित: इस जिले में हाईस्कूल के तीन और इंटर के एक मेधावी छात्र ने यूपी की टॉप टेन में बनाई जगह
यूपी 20 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शनिवार को हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। हाईस्कूल में 85.73% और इंटरमीडिएट में 80.35% छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की। बहराइच जिले के एक हाईस्कूल और एक इंटरमीडिएट के छात्र ने उत्तर प्रदेश के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।
हाईस्कूल में, बाल शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की छात्रा कामिनी सिंह, एपीके इंटर कॉलेज चिरैयाटांड़ के छात्र सत्यम सिंह, और त्रिभुवन दत्त स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र पीयूष श्रीवास्तव ने 96.83% अंक प्राप्त कर यूपी के टॉप 10 मेधावियों में अपनी जगह बनाई।
इंटरमीडिएट में, शिरीश चौधरी ने 96.20% अंक प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया। हाईस्कूल में 37,379 में से 29,083 और इंटरमीडिएट में 27,652 में से 21,803 छात्र-छात्राएं पास हुईं।