Ad Image

इण्डिया गठबंधन के विभिन्न घटक दलों ने एन.डी.ए. गठबंधन पर बोला हमला- आनन्द सिंह बेलवाल प्रभारी इण्डिया गठबंधन टिहरी गढवाल

इण्डिया गठबंधन के विभिन्न घटक दलों ने एन.डी.ए. गठबंधन पर बोला हमला- आनन्द सिंह बेलवाल प्रभारी इण्डिया गठबंधन टिहरी गढवाल
Please click to share News

उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटों पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई0एन0सी0) के प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील

टिहरी गढ़वाल 7 अप्रैल। इण्डिया गठबंधन के विभिन्न घटक दलों ने एन.डी.ए. गठबंधन पर बोला हमला है।

इण्डिया गठबंधन टिहरी गढवाल के नवनियुक्त प्रभारी श्री आनन्द सिंह बेलवाल (वरिष्ठ अधिवक्ता) के आहवान पर आज इण्डिया गठबंधन के विभिन्न घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ मिलकर नई टिहरी कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त प्रेस कान्फ्रेस के माध्यम से एन0डी0ए0 गठबंधन की नितियों पर जमकर हमला बोला, इस प्रेस कान्फ्रेेंस में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी,(मार्क्सवादी) सीपीआईएम,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सी0पी0आई0 सहित सभी वरिष्ठ नेताओं  जिनमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री राकेश राणा, श्री प्रवीन भंडारी, गठबंधन के जिला संयोजक श्री आनन्द सिंह बेलवाल, श्री भगवान सिंह राणा,श्री जय प्रकाश पाण्डे, श्री श्रीपाल चौहान एंव श्री इसरार अहमद फारूकी, आशा रावत, देवेंद्र नौडियाल, कुलदीप पंवार,गंगा भगत सिंह नेगी,सहित कांग्रेस के टिहरी लोकसभा मीडिया क्राडिनेटर शांति प्रसाद भट्ट सहित सभी नेताओ ने  कहा :

🔹 ’’ कि वर्तमान में देश की लोकतांत्रिक स्थिति को जिस प्रकार से न्यून किया जा रहा है, और अघोषित आपातकाल की स्थिति उत्पन्न की जा रही है, इसको बचाने के लिए प्रबुद्ध प्रतिपक्ष की लोकतांत्रिक पार्टीयों के द्वारा एक संयुक्त इण्डिया गठबंधन बनाकर बीडा उठाया है, और देश की महान जनता इस आवाहन पर आज इण्डिया गठबंधन के साथ खडी है, भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से वर्ष 2014 से लगातार तानाशाही व्यवहार करती आ रही है, उससे भारत का जनमानस आहत है, जिसकी पीडा को समझकर इण्डिया गठबंधन आवाहन करता है, कि इस प्रकार की अघोषित आपातकाल जैसी व्यवस्था को हम मिलकर समाप्त करेंगे।
🔹 कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपना न्यायपत्र (घोषणापत्र) भी जारी किया गया है, ये भारत की आकांक्षाओें का दस्तावेज है, जिसे जनता ने बनाया और हमने लिखा यह दस्तावेज कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से महाराष्ट्र तक दो ऐतिहासिक यात्राओं के माध्यम से हमने लोेगों की जरूरतों को करीब से समझकर पांच न्याय और पचीस गारण्टीयों का एक जमीनी घोषणापत्र तैयार किया है, जिनमें हिस्सेदारी न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, संविधानिक न्याय, आर्थिक न्याय, राज्य न्याय, रक्षा न्याय व पर्यावरण न्याय की बात कही गई है, जो कि प्रत्येक देशवासी की सामाजिक स्थिति, राजनैतिक, आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये बनायी गई है।’’
🔹 इण्डिया गठबंधन टिहरी गढवाल के नेताओं ने कहा कि ’’भाजपा जिन नेताओं पर पहले भ्रष्टाचार का आरोप लगाती थी, उन्हीं को अपनी वासिंग मशीन में धुलकर बेदाग कर रही है, इनमें हेमंत बिस्वा शर्मा जिन पर पूर्व में जलापूर्ति घोटाले के आरोपी थे, और भाजपा ने इनके खिलाफ एक श्वेत पत्र निकाला था, नारायण राणे जमीन घोटाले से सम्बन्धित इनके खिलाफ सी0बी0आई0/ई0डी0 ने मामले दर्ज किये थे, और भाजपा नेता किरीट सोमैया ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे, इसी प्रकार अजीत पंवार, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, अशोक चव्हाण, प्रफुल्ल पटेल, जानर्दन रेडडी आदि नेताओं पर भाजपा भ्रष्टाचार का आरोप लगाती थी, और अब ये सब भाजपा की वासिंग मशीन में धुलकर बेदाग हो चुके है, उत्तराखण्ड राज्य में कई नेताओं पर भाजपा ने पूर्व में आरोप लगाया और अब उन्हें अपने दल में शामिल कर बेदाग कर दिया है, जनता यह सब ध्यान पूर्वक देख रही है, और 19 अप्रैल 2024 को अपने मत से भाजपा से हराकर जवाब देगी।
🔹 उत्तराखण्ड में पहाड की बेटी अंकिता भण्डारी के जघन्य हत्याकाण्ड में शामिल वी0आई0पी0 के नाम का भाजपा खुलासा नही कर पायी, और उस कथित वी0आई0पी0 को बचाने का काम किया जा रहा है, राज्य में कानून व्यवस्था और महिलाओं पर बढते अपराध बताते है, कि हेमा नेगी हत्याकांण्ड , पिंकी हत्यांकाण्ड, जगदीश चन्द्र हत्याकाण्ड , विजय वात्सल्य हत्याकाण्ड , केदार भण्डारी हत्याकंाण्ड , विपिन रावत हत्याकांण्ड पर किसी की जवाबदेही सरकार ने सुनिश्चित नही की है।
🔹 हमारी अपार आस्था के केन्द्र भगवान बाबा केदारनाथ जी में 230 किलो सोना गायब हो गया लेकिन कोई जिम्मेदारी तय नही हुई, न ही सोने का अता पता चला।
🔹 उत्तराखण्ड में पेपर लीक और भर्ती घोटाले होते रहे और भाजपा मूक दर्शक बनी रही, बेरोजगारों ने जब रोजगार की मांग की तब उन पर बेरहमी से लाठी चार्ज कर दिया।
🔹टिहरी बांध विस्थापितों को नीतिगत रूप से उनकी डूबी हुई भूमि के बदले भूमि आवांटन का अधिकार भाजपा सरकार ने छीन लिया, और पूर्व में भी भाजपा की सरकार ने हर विस्थापित परिवार के एक व्यक्ति को आवश्यक रूप से नौकरी पर लिये जाने का अधिकार भी छिना था, अब समय आ गया है, कि जनता इन्हे जवाब दे।
इस प्रेस वार्ता में राकेश राणा जिलाध्यक्ष, प्रवीन भंडारी पूर्व राज्य मंत्री,श्री आनन्द सिंह बेलवाल संयोजक, श्री भगवान सिंह राणा, श्री जय प्रकाश पाण्डे, श्री श्रीपाल चौहान एंव श्री इसरार अहमद फारूकी सहित कांग्रेस के टिहरी लोकसभा मीडिया क्राडिनेटर शांति प्रसाद भट्ट जिला कॉडीनेटर जयबीर सिंह रावत, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा रावत,शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, देवेन्द्र नोडियाल सदस्य PCC, आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories