उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा सभापति डॉ जगदीप धनकड ने महेंद्र भट्ट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

Please click to share News

खबर को सुनें

नई दिल्ली 25 अप्रैल । उत्तराखंड से राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज शपथ ग्रहण की। दिल्ली में उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा सभापति डॉ जगदीप धनकड द्वारा भट्ट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उनके शपथ लेने के बाद उत्तराखंड में भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष की लहर है। उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह पार्टी नेतृत्व व कार्यकर्ताओं की उम्मीदों एवं प्रदेश की जनता के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विकास की योजनाओं को मैदान से लेकर पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। देवभूमिवासियों की विकास के प्रति आकांक्षाओं को देश के उच्च सदन में आवाज बनकर, उसे साकार कराने का काम करेंगे । केंद्र सरकार के विकास कार्यों को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में राज्य में आगे बढ़ाने का काम करेंगे । साथ ही केंद्र के विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को क्षेत्र में लाने वाली, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी की नीति को आगे बढ़ाना, उनकी प्राथमिकता रहेगी।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!