Ad Image

दिल्ली में व्यापारियों की “सोशल सिक्योरिटी” पर गोष्ठी का आयोजन

दिल्ली में व्यापारियों की “सोशल सिक्योरिटी” पर गोष्ठी का आयोजन
Please click to share News

नई दिल्ली 21 मई 2024। आज दिल्ली में ग्लोबल वैश्य फेडरेशन द्वारा व्यापारियों को “सोशल सिक्योरिटी” देने के विषय पर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेश बंसल, सांसद और राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष, बीजेपी, थे। उन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की।

गोष्ठी में श्री आर के गौर, जरनल सेक्रेटरी, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल, ने व्यापारियों की सोशल सिक्योरिटी पर एक नोट श्री बंसल जी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसे श्री जय भगवान गोयल और अन्य सदस्यों की सहमति से तैयार किया गया था। इस नोट में व्यापारियों के हितों को सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया गया था।

श्री नरेश बंसल ने बताया कि मोदी सरकार पहले से ही व्यापारियों के हितों के लिए कार्यरत है, जिसमें हॉस्पिटल सुविधाएं और राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन शामिल है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह व्यापारियों की बातें उचित स्थान तक पहुंचाएंगे और पूरी मदद करेंगे।

CA राजेश्वर पैन्यूली, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष,
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारी संगठनों को मिलजुल कर एक प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास जाना चाहिए। उन्होंने आगामी चुनावों में नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories