छात्रों को राम जानकी एक्वा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सेलाकुई देहरादून में इंडस्ट्रियल विजिट कराया

छात्रों को राम जानकी एक्वा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सेलाकुई देहरादून में इंडस्ट्रियल विजिट कराया
Please click to share News

देहरादून, 15 मई 2024। भारतीय मानक ब्यूरो ने देहरादून में राजकीय कन्या बहु-तकनीकी संस्थान, सुधौवाला और राजकीय इंटर कॉलेज, पजिटिलानी के छात्रों के लिए एक इंडस्ट्रियल विजिट प्रोग्राम का आयोजन किया। इस प्रोग्राम के अंतर्गत, छात्रों को राम जानकी एक्वा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सेलाकुई देहरादून में इंडस्ट्रियल विजिट कराया गया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मानक के अनुपालन का महत्व के साथ साथ विस्तृत से मानक की जानकारी देना एवं मानकों का पालन , उत्पादन एवम सेवाओं की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाया जाता है के बारे में अवगत कराना था। इस यात्रा को भारतीय मानक ब्यूरो के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमे विद्यालय के स्टैंडर्ड क्लब के छात्रों ने भारतीय मानक ब्यूरो से रिम्पी गर्ग (रिसोर्स पर्सन) एवं बिशन सिंह रावत (रिसोर्स पर्सन) के मार्गदर्शन में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लिया। मिली जानकारी के अनुसार छात्रों ने ना केवल मानक के बारे में शिक्षा प्राप्त की बल्कि उन्हें इस क्षेत्र के नए दिशा निर्देश भी मिले। इस यात्रा में भारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में छात्रों को मानक के महत्व के बारे में जागरूक किया जिससे छात्रों की दृष्टि में मानकों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने में मदद मिली। इस यात्रा में मेंटोर की भूमिका में रहे नवीन उनियाल, अनिल कुमार लखीडा, सुप्रिया बहुकांडी और प्रेम सिंह खाटी से छात्र काफी प्रभावित हुए, सभी छात्रों ने भारतीय मानक ब्यूरो का धन्यवाद दिया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories