उत्तराखंडशासन-प्रशासन

मतदाताओं को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से वोट देने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली
मतदाताओं को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से वोट देने के लिए इन दिनों गांव क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ईवीएम प्रशिक्षक गांव-गांव जाकर वीयू, सीयू, वीवीपैट के साथ ही मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी वोटर को दे रहे है। इस दौरान मतदाताओं को ईवीएम से वोट देने का पूर्वाभ्यास भी कराया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम हेतु जिले की तीनों विधानसभा के सभी गांवों के लिए रोस्टर निर्धारित किया है। इसके तहत विगत 20 नवंबर से आगामी 12 दिसंबर तक प्रत्येक गांव में ईवीएम प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे है। 
आगामी 24 व 25 नवंबर को इन गावों में लगेगा ईवीएम प्रशिक्षण शिविरः
बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 24 नवंबर को तुमण्डी, जसवाण, जैसाल, रोहला, खौड़ी, डंगधार, तोली लगा रानौं, बाजी लगा रानौं, रेगड़ी, करछों गांव, तुगासी, करछौं, बड़ागांव में मतदाताओं को ईवीएम पर वोट देने का पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। जबकि 25 नवंबर को ग्वाड, देवलधार, बैरांगना, भदाकोटी, कुनकुली, सिरोली, अनुसूया, मकरोली, मण्डल, खल्ला, बणद्वारा, कोटेश्वर, सरमोला, खाल, करछूना, कुमेड़ा, खुनागाड, मेरग, खन्चा मल्ला व तल्ला में मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 


वही कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 24 नवंबर को धनपुर, दुवा, काण्डा, सिन्द्रवाणी, अंगोथ, चूला, सौणा, पूर्णा, किमोली तल्ली व मल्ली, पारतोली, चौरासैंण, भटग्वाली, खेती लगा किरसाल, जखेट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि 25 नवंबर को पनाई, पनाई तल्ली, रावलनगर, मुख्य बाजार, भटनगर, सेरापाखुडी, गुनाडसेरा, रैगांव, माथर, मलेठी, एरोली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
थराली विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 24 नवंबर को हीणा, तोनला, चोपड़ाकोट, खुनाणा, डुंग्री, सीरी, रैगांव, धुलेट, नन्दगांव बनेला, गढकोट, गैरबारम, पोखड़ा, धरवारम, रैई, मैटा मल्ला, आलकोट, बजवाड़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि 25 नवंबर को जाखणी, काण्डा, विजार, सेरा, असेड, सिमली, परखाल, बेडगांव, झिंझोली, भटियाणा, रामपुर, नौणा, ढालू, नैल, घेस, सरमाता, हिमनी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार निर्धारित रोस्टर के अनुसार आगामी तिथियों में भी गांव क्षेत्रों में ईवीएम प्रशिक्षण शिविर लगाकर मतदताओं को वोट देने का पूर्वाभ्यास कराया जाएगा।  


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!