उत्तराखंडविविध न्यूज़

टेक्नो हब लैबोरेटरीज के द्वारा मिक्स्ड रियलिटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर तीन दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 20 जुलाई 2023। पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में टेक्नो हब लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, देहरादून, द्वारा “मिक्स्ड रियलिटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग” पर एक बहुत ही जागरूक कार्यशाला का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में उत्साही रूप से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति देखी गई, जिसमें ऋषिकेश के प्रतिष्ठित संस्थान पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश व एमआईटी ऋषिकेश के विद्यार्थियों भी शामिल हुए।

टेक्नो हब लैबोरेटरीज द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के नवीनतम उन्नतियों से अवगत कराना था और इन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उनके वास्तविक अनुप्रयोगों के प्रति अनमोल ज्ञान प्राप्त करने का मौका मिला।

कार्यक्रम मुख्य वक्ता टेक्नो हब लैबोरेटरीज के मुख्य तकनीकी अधिकारी श्री सिद्धार्थ माधव ने दिया। उनके गहन ज्ञान और अनुभव से भरी प्रस्तुति में मिक्स्ड रियलिटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स के सिद्धांतों और वास्तविक अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला गया। उनका रोचक प्रस्तुति से विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उन्हें इन नवीनतम तकनीकों को ग्रहण करने के लिए उत्साहित किया।

इस कार्यशाला के दौरान इस क्षेत्र के विशेषज्ञ, श्री सैयद मसीर अज़ीम हुसैन ने भी अपने दृष्टिकोन का साझा किया, जिसमें विद्यार्थियों को मिक्स्ड रियलिटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स से संबंधित वास्तविक उपयोग मामले और सफलता की कहानियां प्रस्तुत की गईं। उनके योगदान ने विद्यार्थियों के अध्ययन को और भी समृद्ध किया और उनके तकनीकी अभिरुचि को बढ़ाया।

विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमियों से छात्रों के सक्रिय सम्मिलन को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने सामग्री को सभी उपस्थितों के लिए सुलभ बनाया।

इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य प्रो एम एस रावत द्वारा प्रतिभागियों व आयोजकों को विशेष आशीर्वाद और सम्मान प्राप्त हुआ। प्रो रावत ने टेक्नो हब लैबोरेटरीज को इस अद्भुत कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया, जो छात्रों को नवीनतम तकनीकों के ज्ञान से समृद्ध करने के लिए एक मूल्यवान अवसर प्रदान कर रहे हैं।

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के विज्ञान विभाग के डीन प्रो जी के ढींगरा ने भी इस कार्यक्रम के लिए अपनी आशीर्वाद और सम्मान का अभिवादन किया। उन्होंने टेक्नो हब लैबोरेटरीज को धन्यवाद दिया जो छात्रों को इस मूल्यवान अवसर प्रदान करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, जो उनकी तकनीकी दक्षता को निरंतर सुधारेगा।

इस कार्यशाला के दौरान टेक्नो हब लैबोरेटरीज के अनुभवी विशेषज्ञों के साथ विद्यार्थियों को मिक्स्ड रियलिटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स डिवाइसेज से संपर्क का मौका मिला। यह व्यावहारिक अनुभव छात्रों को इन तकनीकों के क्षमताओं को स्वयं संभालने की अनुमति देता है, जिससे उनके मन में एक धारावाहिक प्रभाव छोड़ता है।

“हम बड़ी खुशी से देख रहे हैं कि पंडित ललित मोहन शर्मा कैंपस और एमआईटी कॉलेज के छात्रों की इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया मिल रही है,” श्री सिद्धार्थ माधव ने कहा। “हमारा उद्देश्य युवा पीढ़ी को नवीनतम तकनीकों के ज्ञान से सशक्त बनाना है, जिससे उन्हें भविष्य के नए अविष्कारों को प्रेरित करने की क्षमता प्राप्त हो।”

इस कार्यक्रम से प्राप्त प्रतिक्रिया ने इसकी सफलता की गवाही दी, जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने टेक्नो हब लैबोरेटरीज को इस कार्यक्रम का आयोजन करने और उन्हें एक परिवर्तनशील शिक्षण अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

टेक्नो हब लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, देहरादून, युवा मन को संवेगित करते हुए उन्हें नवीनतम तकनीकी जगत के लिए तैयार करने में समर्थ रहती है।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं वह मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग केस शालिनी कोठियाल साफिया हसन अर्जुन पालीवाल देवेंद्र भट्ट पवन कुमार श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!