Ad Image

बूढ़ाकेदार से भ्रमण पर निकले गुरु कैलापीर देवता का धूमधाम से हो रहा स्वागत

बूढ़ाकेदार से भ्रमण पर निकले गुरु कैलापीर देवता का धूमधाम से हो रहा स्वागत
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 10 जून। (बूढाकेदार से मनमोहन रावत)

पौराणिक तीर्थ धाम बूढ़ाकेदार से तीर्थ यात्रा पर निकले आराध्य देव गुरु कैलापीर देवता अपने 90 झोला टिहरी गढ़वाल के थाती कठूड, उत्तर काशी जिले के नेल्ड कठूड, गाजणा कठूड, बड़ागाड़ी पट्टी के गांवों में भ्रमण कर रहे हैं। उनके आगमन पर गांववासियों और देवी-देवताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने अपने इष्ट देव का फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक झूमेलू नृत्य द्वारा स्वागत किया। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया गया।

गुरु कैलापीर देवता 6 जून से अपनी धार्मिक यात्रा पर विभिन्न गांवों का भ्रमण कर रहे हैं, जिसमें गजणा पट्टी के भिटियारा, लुदाडा, सौड, दिखोली, चौदियाट, चौरंगी गांव और बड़ागाड़ी पट्टी के आलेथ, किशनपुर, मानपुर, कंकराडी, मुस्टीक सौड शामिल हैं। नाल्ड कठूड पट्टी के ग्राम सिरोर, जामक, कामर, डिडसारी गांव के लोगों ने भी पारंपरिक नृत्य रासो तांदी (झूमेलू) का आयोजन कर अपने इष्ट गुरु कैलापीर देवता का स्वागत और सत्कार किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

गुरु कैलापीर देवता आज लूथरू, बौंडा गांव, स्याबा भ्रमण कर मंगलवार को सौरा, सारी, और बुधवार को भेला टिपरी होते हुए गंगा स्नान के लिए गंगोत्री धाम जाएंगे। 13 जून को प्रातः गंगा स्नान कर वे बूढ़ाकेदार धाम के लिए रवाना होंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नाल्ड कठूड चंदन सिंह पवार, ग्राम प्रधान डिडसारि पवन कुमार डिमरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती बंधन राणा, ग्राम प्रधान कामर धान सिंह राणा, ग्राम प्रधान शिरोर रातन सिंह राणा, सदस्य क्षेत्र पंचायत सिरोर जयवीर सिंह, स्थान ग्राम प्रधान लुथरू श्रीमती कुसुम नौटियाल, ग्राम प्रधान बौंडा श्रीमती गंगी देवी, बूढ़ाकेदार मंदिर समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, सुशील सेमवाल, विक्रम सिंह तोमर, बूढ़ाकेदार मंडल अध्यक्ष भाजपा मालचंद बिष्ट, धीरेंद्र नौटियाल, प्रकाश राणा, सतीश रतूड़ी, बावन सिंह बिष्ट, महेश चंद्र रमोला, गोपेश्वर प्रसाद जोशी, सुरेंद्र राणा, भगवत सिंह बिष्ट, संजय रावत, सुंदर नाथ, प्रेमलाल आदि लोग उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories