Ad Image

मुनि की रेती पुलिस का सघन चेकिंग अभियान: 27 वाहन सीज, 123 चालान काटे

मुनि की रेती पुलिस का सघन चेकिंग अभियान: 27 वाहन सीज, 123 चालान काटे
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 7 जून। मुनि की रेती पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत 27 वाहन सीज किए गए और शराब पीकर वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 123 चालान किए गए।

थाना मुनि की रेती पर मिल रही जन शिकायतों के अनुसार, शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, नवनीत सिंह के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन में 06/07 जून 2024 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती, रितेश साह के नेतृत्व में शिवानंद गेट, तपोवन तिराहा, लक्ष्मण झूला तिराहा और मधुबन तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एमबी एक्ट में कार्रवाई करते हुए 27 मोटरसाइकिल/स्कूटी को सीज किया गया, 21 चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए गए और 75 चालानों पर 51,000 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। कुल मिलाकर 123 चालान किए गए।

इस अभियान में एसएसआई योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकी पुल भंवर सिंह, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी भद्रकाली उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी गूलर कमल कुमार, म0उ0नि0 दीपिका तिवारी और उ0नि0प्र0 मंगेश कुमार सम्मिलित रहे। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories