लोकसभा चुनाव 2024: मतगणना की तैयारियाँ पूरी, 27 ऑब्जर्वर तैनात
देहरादून, 3 जून: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय जोगदंडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य की पांचों सीटों में मतगणना की सभी तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। काउंटिंग की निगरानी के लिए 27 ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। स्ट्रांग रूम खोलते समय वीडियोग्राफी की जाएगी।
पोस्टल बैलेट की काउंटिंग सुबह 8:00 बजे और ईवीएम की काउंटिंग सुबह 8:30 बजे शुरू होगी। ईवीएम काउंटिंग के लिए 884 टेबल बनाई गई हैं। प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात होंगे। रिजर्व में 120 कार्मिक भी तैनात रहेंगे।
काउंटिंग सेंटर की सुरक्षा के लिए तीन घेरों में व्यवस्था की गई है। प्रवेश के लिए पहचान पत्र आवश्यक होगा, और मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित होंगे। मीडिया के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। पाँच रैंडम सिलेक्टेड वीवीपैट मशीन की पर्चियों की काउंटिंग होगी और ईवीएम से टैली की जाएगी।
मतदान के दौरान 27156 पोस्टल बैलेट, 12670 दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता और ETPBS के माध्यम से 52053 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं।