रामझूला के पास सीता घाट पर युवक नदी में डूबा, SDRF टीम ने किया रेस्क्यू
 
						टिहरी गढ़वाल, 25 जून 2024। आज दोपहर रामझूला के पास सीता घाट पर एक 21 वर्षीय युवक के डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बताया गया कि युवक बासु, पुत्र श्याम सुंदर, जहांगीर पूरी, दिल्ली से अपने परिवार के साथ घूमने आया था। परिवार के साथ नदी में नहाते समय वह नदी के बहाव में आकर अपना संतुलन खो बैठा और बह गया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान युवक को जानकी पुल के पास बानप्रस्थ घाट में टीम ने ढूंढ निकाला। युवक को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया। उसकी हालत अचेत थी। लक्ष्मण झूला पुलिस, जल पुलिस और युवक के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद थे।
एसडीआरएफ की रेस्क्यू/सर्चिंग टीम में शामिल अधिकारी और कर्मचारी निम्नलिखित थे:
- एस आई सुरेंद्र सिंह
- ओमप्रकाश
- पंकज सिंह
- सुमित नेगी
- महेश
- संदीप
- शंकर
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को सुरक्षित निकालने में सफलता प्राप्त की और उसे चिकित्सा सहायता के लिए भेजा।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			