राजकीय इंटर कॉलेज दुआधार में पुलिस और सीडब्ल्यूसी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम
टिहरी गढ़वाल 18 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में, नरेन्द्रनगर पुलिस और सीडब्ल्यूसी टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज दुआधार में छात्रों और शिक्षकों को नए आपराधिक कानून, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, महिला एवं बाल अपराध, और यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कावड़ मेला 2024 के लिए दिशा-निर्देशों का पालन
कावड़ मेला 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा 17.07.2024 को नगर पालिका परिषद मुनि की रेती सभागार में बैठक आयोजित की गई। 18.07.2024 को प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती ने थाना मुनि की रेती में मीटिंग ली, जिसमें उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए कावड़ मेला 2024 को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस बैठक में यातायात प्रभारी, चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक, और PWD अधिकारी उपस्थित थे।