उत्तराखंडविविध न्यूज़

चमोली में विश्व क्षय रोग दिवस पर निकाली रैली

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली। मुख्य चिकित्साअधिकारी डा0एस0पी0 कुडियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में विश्व क्षय रोग दिवस invest to end TB save lives थीम के साथ मनाया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 उमा रावत की अध्यक्षता में नर्सिगं कॉलेज पठियलाधार गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं के द्वारा गोपेश्वर नगर क्षेत्र में रैली का आयोजन किया गया तथा संस्कृत महाविद्यालय मण्डल में एन०एस०एस० के छात्र-छात्राओं के साथ  गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय से मण्डल बाजार तक रैली निकाली गयी। जिले की समस्त चिकित्सा इकाईयों में जिला क्षय रोग उन्मूलन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया, ताकि क्षय रोग से सम्बन्धित भ्रान्तियाँ दूर हो और जनपद में उपलब्ध निःशुल्क जॉच, उपचार एवं सुविधाओं के बारे जनमानस को जानकरिया प्राप्त हो । इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०एम०एस०खाती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0वी0पी0सिंह, मोहन प्रसाद अर्जुन नेगी, उदय सिंह रावत, आलोक परमार एवं सुनील चौधरी आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!