Ad Image

आपदा से निपटने को सभी तहसीलों में कंट्रोल रूम स्थापित-मयूर दीक्षित, डीएम

आपदा से निपटने को सभी तहसीलों में कंट्रोल रूम स्थापित-मयूर दीक्षित, डीएम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 5 जुलाई, 2024। मानसून सीजन के दृष्टिगत जनपद टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर सभी तहसीलों में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं। इन कन्ट्रोल रूमों का उद्देश्य सम्भावित आपदाओं जैसे सड़क मार्ग, झील का जलस्तर, सिंचाई नहर, पेयजल और विद्युत आदि की निगरानी करना है।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समन्वयित रहने और आपदा की स्थिति में तत्काल सूचनाएं देने के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल ऑफिसर वाट्स ग्रुप की स्थापना करने के निर्देश भी दिए हैं। आपातकालीन स्थिति में जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र और तहसील स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूमों के नंबर जनमानस तक पहुँचाए जा रहे हैं।

किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में किसी के भी द्वारा जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र/आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर-01376-234793, 233433 टोल फ्री नं. 01376-1077, मोबा.नं.-8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807 तथा तहसील स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बरों मदननेगी/प्रतापनगर दूरभाष नम्बर 9258654564, बालगंगा/घनसाली 8267013524, गजा 8126194742, देवप्रयाग 01378-266004, कीर्तिनगर 01370-260045, नरेन्द्रनगर 8171431255, धनोल्टी 8273051016, नैनबाग 9119748516, जाखणीधार 9627961057, टिहरी 8445308195, पावकी देवी 8077023387, कण्डीसौड़ 7037886114 पर सम्पर्क कर सूचना दी जा सकती है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories