कांवड़ मेला 2024: एसएसपी ने पुलिस बल की ब्रीफिंग में ये दिशा-निर्देश किए जारी
टिहरी गढ़वाल, 21 जुलाई 2024 । कांवड़ मेला 2024 के कुशल संचालन हेतु मुनि की रेती में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह ने पुलिस बल को ब्रीफिंग दी। यह ब्रीफिंग गंगा रिसॉर्ट में आयोजित की गई, जिसमें कांवड़ मेला ड्यूटी के लिए निम्न दिशा-निर्देश दिए गए:
- कर्तव्यनिष्ठा और जानकारी: सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने ड्यूटी प्वाइंट और उसकी महत्वता के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी निभाएं।
- व्यवहार और सहायता: ड्यूटी के दौरान मृदुल और संयमित व्यवहार रखें। श्रद्वालुओं को मार्गदर्शन और यथासंभव सहायता प्रदान करें।
- सतर्कता: हर पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान सतर्क रहें।
- सुरक्षा उपकरण: ड्यूटी पर रहते समय बरसाती, छाता, और डंडा अवश्य रखें।
- मार्ग व्यवस्था: कांवड़ यात्रा के मार्गों का डायवर्सन और एकल मार्ग व्यवस्था की पूरी जानकारी हो।
- स्वास्थ्य ध्यान: सभी कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और स्वच्छ भोजन एवं पानी का सेवन करें।
- रिस्पांस टाइम: किसी भी घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दें और समय पर उच्च अधिकारियों को सूचित करें।
- घाटों पर सुरक्षा: घाटों पर तैनात पुलिस बल कांवड़ियों को गंगा स्नान के दौरान सतर्क रहने की चेतावनी देते रहें।
ब्रीफिंग से पहले, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ मेला ड्यूटी के लिए नियुक्त विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को पहचान की पोशाक और आई कार्ड वितरित किए। इन एसपीओ से पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गई।
इस ब्रीफिंग में अपर जिला अधिकारी श्री के. के. मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर श्री देवेंद्र सिंह नेगी, SDM नरेंद्र नगर, FSO टिहरी श्री संजीवा कुमार, और अन्य वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।