Ad Image

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र भिलंगना का दौरा

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र भिलंगना का दौरा
Please click to share News

सरकार आपदा प्रबंधन में गंभीर नहीं- यशपाल आर्य

टिहरी गढवाल (भिलंगना) 28 जुलाई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक विक्रम सिंह नेगी ने आज प्रातः बुढाकेदार क्षेत्र के ग्राम भिगुन , तिनगढ़, तोली, और बुढाकेदार आदि का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले इंटर कॉलेज विनयखाल में स्थित राहत शिविर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। शिविर में श्रीमती नागी देवी, श्रीमती कीड़ी देवी, और पुन्हा देवी ने अपनी समस्याओं से नेता प्रतिपक्ष को अवगत कराया।

नेता प्रतिपक्ष ने तिनगढ़ और तोली में आपदा से क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया। ग्राम तोली में श्री विरेन्द्र शाह की पत्नी श्रीमती सरिता देवी और बेटी अंकिता की दुखद मृत्यु पर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार को आपदा प्रबंधन के मानकों में परिवर्तन करना होगा और प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास पर ध्यान देना होगा।

आर्य ने कहा, “सरकार आपदा प्रबंधन में गंभीर नहीं है। प्रशासन को तुरंत प्रभावित घरों से जरूरी सामान शिफ्ट करने में मदद करनी चाहिए। पहाड़ों में घर बनाने की लागत अधिक होती है और सरकार द्वारा दी जा रही क्षतिपूर्ति पर्याप्त नहीं है।” उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतकों के परिवारों को विशेष सहायता प्रदान की जाए और आपदा में संशोधित राशि दी जाए।

इस मौके पर उनके साथ विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व प्रमुख भिलंगना विजय गुनसोला, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट , पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह, डॉ राकेश लाल ,ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, ब्लॉक बाल गंगा अध्यक्ष जसवीर सिंह नेगी, गबर सिंह नेगी, दिनेश लाल, मुरारी लाल खंडवाल खुशी लाल ,राकेश थलवाल, श्याम लाल साह, बाल कृष्ण नौटियाल, हिम्मत रौतेला, कैलाशी देवी हुकम सिंह रावत कुंवर सिंह रावत बच्चन सिंह रावत सतीश जोशी बावन सिंह बिष्ट, संतोष रतूड़ी,बसंत लाल, हुकम सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories