Ad Image

नगर पंचायत गजा चला रहा है वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम: 300 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य

नगर पंचायत गजा चला रहा है वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम: 300 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य
Please click to share News

डी पी उनियाल गजा

टिहरी गढवाल 17 जुलाई। नगर पंचायत गजा में हरेला पर्व के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम आरम्भ किया गया है जो कि जुलाई माह तक चलाया जाएगा। नगर पंचायत गजा के अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 300 पेड़ लगाने तथा उनको बचाने का संकल्प लिया गया है।

उन्होंने बताया कि अब तक 167 पौधे तहसील कार्यालय परिसर, तहसील से नगर पंचायत कार्यालय परिसर सड़क किनारे, निर्माणाधीन गौशाला,एवं वार्ड नंबर 4को जाने वाली सड़क किनारे लगाए गए हैं। फलदार पौधों में नींबू, माल्टा, नारंगी,अमरुद, आंवला, जामुन, अनार,खुमानी,अखरोट,आदि प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं , बताया कि वृक्षारोपण कार्य में तहसील कार्यालय गजा के तहसीलदार विनोद तिवारी,प्रीतम सिंह मखलोगा, सुरेश डोगरा, हरपाल नेगी, गजेन्द्र सिंह,प्रवीण सैनी, महेश्वर पालीवाल, रमेश रमोला, नगर पंचायत कर्मियों अजय सिंह,गजे सिंह, बलवंत सिंह, दिनेश सिंह,लखन पाल,महेश सिंह, अनिता देवी,मंजू देवी, स्वयं सहायता समूह की महिला कृष्णा देवी,विशला देवी,शीला , विमला,कुबजा एवं गजेन्द्र सिंह चौहान निवर्तमान सभासद सुनील सिंह, सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक तथा उत्तम सिंह असवाल का सहयोग रहा है।

कहा कि केवल पौधा लगाना ही लक्ष्य नहीं है वल्कि लगाए गए पौधों की देखभाल करना भी जरूरी है। विगत साल जुलाई में लगाए गए पौधों में अधिकांश जीवित हैं।कहा कि जंगल से जल है और जल ही जीवन है,साथ ही पर्यावरण संरक्षण से ही प्राणवायु मिलेगी ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories