हरिद्वार में गंगा से 3 नाबालिग बच्चों को SDRF ने बचाया, कांवड़ियों ने की सराहना
टिहरी गढ़वाल, 31 जुलाई 2024: कांवड़ यात्रा के दौरान लगातार चल रहे बचाव कार्यों के बीच आज एक और महत्वपूर्ण घटना सामने आई है। SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम, प्रभारी एसआई पंकज सिंह खरोला के नेतृत्व में, लगातार कांवड़ियों की जान बचाने में जुटी हुई है। आज की घटना में हरिद्वार के कांगड़ा घाट पर स्नान कर रहे तीन नाबालिग बच्चे अचानक गंगा के तेज बहाव में बहने लगे और मदद के लिए चिल्लाने लगे।
एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन तीनों बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। बच्चों को बचाने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन आखिरकार सभी बच्चे सकुशल बाहर निकाल लिए गए। इस बहादुरी भरे कार्य के लिए मौके पर मौजूद कांवड़ियों ने एसडीआरएफ टीम की जमकर प्रशंसा की।
इस बचाव अभियान में टीम प्रभारी एसआई पंकज सिंह खरोला के साथ एचसी आशिक अली, जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल रजत, अनिल, प्रदीप, शिवम, सुरेंद्र, और एफएम संदीप, लक्ष्मण, सुमित और मनोज शामिल थे।