ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में आंचल रावत ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
*अदिति भट्ट और आदित्य पंवार रहे द्वितीय और तृतीय।
*प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी करेगें जिले में प्रतिभाग।
टिहरी गढ़वाल 13 अगस्त 2024। चंबा, अटल आदर्श उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन इंटर कॉलेज में आज विज्ञान संगोष्ठी आयोजित की गई। प्रखंड के 40 विद्यालयों में से 30 विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एस.डी.एस रा. इंटर कॉलेज की छात्रा आंचल रावत ने प्रथम स्थान, नरेंद्र महिला इंटर कॉलेज भागीरथीपुरम से अदिति भट्ट ने द्वितीय और रा. उच्च प्राथमिक विद्यालय भोनाबागी से आदित्य पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कृत्रिम बुद्धिमत्ता, संभावना और सरोकार प्रतियोगिता का बिषय था। प्रतिभागी को 06 मिनट का समय दिया गया। निर्णायकों के द्वारा प्रतिभागियों से प्रश्न भी पूछे गए। कुछ प्रतिभागियों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से भी प्रस्तुतीकरण किया।
ब्लॉक विज्ञान समन्वयक वीरेंद्र पुंडीर (प्रवक्ता)ने प्रतियोगिता के नियम बताये और संचालन किया। ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से मार्गदर्शन शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा अभिभावक मौजूद रहे।
निर्णायक मंडल में कार्मेल स्कूल के विकास रमोला, मॉडर्न स्कूल एकेडमी के मोहित कोठारी तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सुरजीत पुंडीर रहे। 10:00 बजे से 3:00 बजे तक चली इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के द्वारा बेहतरीन ढंग से संगोष्ठी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोटेंशियल एंड कंसर्न्स टॉपिक पर चार्ट, माडल आदि के साथ विचार प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी इच्छानुसार था। प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद सकलानी ने प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार से सम्मानित किया तथा आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शिक्षाविद सोमवारी लाल सकलानी ने अनेक सुझाव छात्र-छात्राओं को दिए तथा अपने विशद अनुभव के आधार पर मार्गदर्शन किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य यल्मा सज्वाण, दिनेश जुयाल, सुभाष बेलवाल, सुरेंद्र उनियाल, सुशील चौहान, रानी पायल, रचिता कठैत ,सरला पंवार आदि उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट- सो ला सकलानी’निशांत’।