आरव नेगी ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की, अभिभावकों और शिक्षकों ने दी बधाई

आरव नेगी ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की, अभिभावकों और शिक्षकों ने दी बधाई
Please click to share News

डी.पी. उनियाल, गजा,

टिहरी गढ़वाल, 11 अगस्त 2024। विकास खंड चम्बा के ओमकारानंद शिशु निकेतन गजा के छात्र आरव नेगी ने जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है।

आरव की इस उपलब्धि पर ओमकारानंद जूनियर विद्यालय के प्रधानाचार्य चतर सिंह चौहान, शिशु निकेतन के प्रधानाचार्य आर.एस. नयाल, शिक्षक दिनेश सिंह नेगी और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। शिशु निकेतन के प्रधानाचार्य आर.एस. नयाल ने इस सफलता पर आरव को शुभकामनाएं दीं और अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेकर परिश्रम करने की सलाह दी।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की मेहनत और अभिभावकों की जागरूकता की सराहना करते हुए उन्हें भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि समस्त छात्र-छात्राएं न केवल पठन-पाठन में परिश्रम करें बल्कि खेल-कूद में भी रुचि रखते हुए अपने अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यालय का नाम रोशन करें।

आरव की इस सफलता ने विद्यालय में उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है, और सभी उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories