उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

सब्सिडी योजनाओं का लक्ष्य स्थानीय सशक्तिकरण और पलायन पर रोक – मुकेश कुमार

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 22 मई 2025। उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री श्री मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही सब्सिडी का उद्देश्य स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि पलायन की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। वे गुरुवार को विकास भवन, नई टिहरी में आयोजित अनुसूचित जाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में अनुसूचित जाति उप योजना (SCSP), एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत प्रकरणों की स्थिति एवं अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई।
अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार गांव स्तर तक किया जाए और पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभ दिलाया जाए।

उन्होंने कहा कि एससी आयोग द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में दो प्रशिक्षित व्यक्तियों को तैयार किया जा रहा है, जो शिविरों और विद्यालयों में जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ तकनीकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे।

श्री कुमार ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे हर माह कम से कम एक बार ब्लॉकों का दौरा करें और स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित करें। उन्होंने पशुपालन योजनाओं को बढ़ावा देने, कृषि और उद्यान विभाग को मौसमानुसार खाद-बीज उपलब्ध कराने तथा छात्रवृत्तियों में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु ठोस प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

सीडीओ का फोकस – प्रमाण पत्र और जनहित:
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती वरुणा अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न प्रमाण पत्रों के समयबद्ध वितरण हेतु एक महीने की सीमा तय की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी केवल लक्ष्य पूर्ति तक सीमित न रहकर योजनाओं का प्रचार करें और जरूरतमंद गांवों को प्राथमिकता पर लें।

जनप्रतिनिधियों से संवाद:
बैठक से पहले श्री मुकेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर क्षेत्रीय समस्याओं और सुझावों को सुना। प्रतिनिधियों ने आयोग अध्यक्ष को 12 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा, जिसमें जिला मुख्यालय में अनुसूचित जाति की बालिकाओं के लिए छात्रावास एवं सामुदायिक भवन निर्माण की मांग प्रमुख रही।

उपस्थित अधिकारी:
इस अवसर पर आयोग की सचिव कविता टम्टा, आईएएस प्रशिक्षु स्नेहिल कुंवर सिंह, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कोली, ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी, नगरपालिका अध्यक्ष ममता देवी, जिला महामंत्री प्रेम टम्टा, सीओ ओसिन जोशी, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मोहम्मद असलम, डीएसडब्लूओ श्रेष्ठा भाकुनी सहित कई विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!