ऋषिकेश में स्वच्छता अभियान: छात्रों ने पेश की जागरूकता की अनूठी मिसाल
ऋषिकेश, 10 अगस्त 2024। स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों में स्वच्छता पाठशाला के अंतर्गत स्वच्छता अभियान और जन जागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
नगर निगम आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी ने गढ़ निनाद को बताया कि आज श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता पाठशाला के अंतर्गत एक स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने विद्यालय परिसर को साफ किया और स्वच्छता का संदेश फैलाया। इसी क्रम में, राजकीय जूनियर हाई स्कूल नाभा हाउस के छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखकर स्वच्छता के महत्व पर जन जागरूकता फैलाई।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश और डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में भी स्वच्छता अभियान के साथ-साथ जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में इस अवसर पर एक चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने स्वच्छता से संबंधित सुंदर चित्र बनाए और स्वच्छता के प्रति अपनी समझ को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।
श्री भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय, ऋषिकेश में भी स्वच्छता पाठशाला के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
श्री नेगी ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल विद्यालयों को स्वच्छ रखना था, बल्कि छात्रों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता भी विकसित करना था। इन सभी आयोजनों में छात्रों की भागीदारी और उत्साह यह साबित करता है कि स्वच्छता के प्रति उनका दृष्टिकोण और समाज में बदलाव लाने की उनकी क्षमता कितनी प्रभावशाली है।
ऋषिकेश के शैक्षणिक संस्थानों द्वारा किए गए इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए, कम है। यह न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम है।