Ad Image

मनु भाकर और स्वप्निल कुसाले समेत कई भारतीय एथलीट्स का नीता अंबानी ने इंडिया-हाउस में किया स्वागत

मनु भाकर और स्वप्निल कुसाले समेत कई भारतीय एथलीट्स का नीता अंबानी ने इंडिया-हाउस में किया स्वागत
Please click to share News

पेरिस, 6 अगस्त, 2024 । ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर और स्वप्निल कुसाले समेत कई इंडियन एथलीट्स ने इंडिया हाउस पहुंच कर भारतीयता का उत्सव मनाया। नीता अंबानी ने खिलाड़ियों का स्वागत किया और उनका हौसला बढ़ाया।

इंडिया हाउस पहुंचने वाले खिलाड़ियों में बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन, विश्व चैंपियन मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, स्कीट निशानेबाज महेश्वरी चौहान, अनंतजीत सिंह नरुका, निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, अंजुम मोदगिल, सिफ्त कौर समरा, ईशा सिंह, रायजा ढिल्लों, अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू, मुक्केबाज निशांत देव और एथलीटिक्स टीम के अक्षदीप सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट, विकास सिंह, तजिंदरपाल सिंह तूर, अंकिता ध्यानी, जेसविन एल्ड्रिन और पारुल चौधरी शामिल थे।

नीता अंबानी ने मनु को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा, “पिछले हफ़्ते पेरिस में हरियाणा के एक गांव की 22 वर्षीय लड़की ने इतिहास रच दिया और दुनिया को अपने सपनों, जुनून और कड़ी मेहनत की ताकत दिखाई! वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं! आपकी उपलब्धियों से हर भारतीय प्रेरित है और भारत की हर लड़की सशक्त महसूस करती है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “पदक और रिकॉर्ड से परे, खेल मानवीय जज्बे, चरित्र, कड़ी मेहनत, मुश्किलों का सामना करने और कभी हार न मानने की हमारी क्षमता का जश्न है! हमारे हर एथलीट ने पेरिस में यही जज्बा दिखाया है। आज हम आप सभी का यानी टीम इंडिया के चैंपियन्स का जश्न मना रहे हैं,!”

स्वागत कार्यक्रम के अलावा इंडिया हाउस में एथलीटों ने भारतीय भोजन का स्वाद भी चखा।


Please click to share News

bureau bureau

Related News Stories