घनसाली में राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्य मंत्री का जताया आभार
- राज्य आंदोलनकारियों को समान पेंशन और आंदोलनकारियों की पत्नियों को मेडिकल एवं परिवहन सुधाएं देने की मांग की गई।
टिहरी गढ़वाल (घनसाली) 22 अगस्त 2024।उत्तराखण्ड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के बैनर तले घनसाली टिहरी गढ़वाल में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों ने, राज्य सरकार की नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू कराने पर खुशी जताते हुए उत्तरखंड के यशस्वी मुखमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताते हुए उपजिला मजिस्ट्रेट घनसाली के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में राज्य आंदोलकारियों, ने मुख्यमंत्री धामी के मंत्रिमंडल द्वारा राज्य की सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण बिल पास किए जाने और उस पर महामहिम राज्य पाल की कैप्टन गुरमीत सिंह कौर की संस्तुति किए जाने पर , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित, मंत्रिमण्डल स्तर की माननीय मंत्री सुबोध उनियाल अध्यक्षता वाली कमेटी के मननीय मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों का आभार जताया। आंदोलनकारियों ने कहा कि उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर सरकार और विपक्ष के द्वारा यह मुद्दा सुलझाया गया इसके लिए पक्ष एवं विपक्ष के सभी माननीय सदस्य बधाई के पात्र हैं। जिनका हम अभार प्रकट करते हैं।
साथ ही आंदोलन कारियों नर मांग कि, राज्य आंदोलनकारियों की भांति उनकी पत्नियों को राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज किए जाने एवं राज्य परिवहन की बसों में निशुल्क सफर करने की सुविधाएं प्रदान की जाय।
ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में, उत्तराखण्ड निमार्ण चिन्हित आंदोलनकारी समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द बडोनी, महा सचिव अब्बल सिंह रावत , एवं कानूनी सलाहकार पुरषोत्तम बिष्ट , भाजपा नेता, नरेश कुमाईं, बद्रीनाथ सहित कई आंदोलनकारियों ने हस्ताक्षर करते हुए उपस्थिति रहे।