Ad Image

ग्राम सुदाडा में हुए विकास कार्यों की जांच रिपोर्ट में देरी पर ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, शीघ्र कार्रवाई की मांग

ग्राम सुदाडा में हुए विकास कार्यों की जांच रिपोर्ट में देरी पर ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, शीघ्र कार्रवाई की मांग
Please click to share News

ग्राम सुदाडा में हुए विकास कार्यों की जांच रिपोर्ट में देरी पर ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, शीघ्र कार्रवाई की मांग

टिहरी गढ़वाल 14 अगस्त 2024। चम्बा की ग्राम पंचायत सुदाडा में प्रधान द्वारा विकास कार्यों में की गयी अनियमितता के विरोध में आज ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला।

प्रतिनिधि मंडल ने डीपीआरओ तथा डीडीओ द्वारा समय पर जांच न करने का आरोप लगाया। ज्योति प्रसाद सकलानी ने कहा की शिकायत पर डीपीआरओ को लगभग 6 महीने पहले जांच सौंपी गयी थी मगर उन्होंने आधी अधूरी जांच की और उसकी रिपोर्ट भी अभी तक नहीं दी । दिनांक 29 जुलाई 2024 को आयोजित जनता दरबार में कुछ ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा था, जिसमें उन्होंने डी.पी.आर.ओ. नरेन्द्रनगर द्वारा ग्रामसभा के विकास कार्यों की जांच की रिपोर्ट प्राप्त न होने की समस्या उठाई थी। रिपोर्ट के लंबित रहने से नाराज ग्रामवासियों ने आज जिलाधिकारी से मुलाक़ात की। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शीघ्र हस्तक्षेप कर लंबित जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने और शेष जांच कार्य को पूरा करने की मांग की है, ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे और ग्राम वासियों के हित सुरक्षित रहें। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुनः डीडीओ व डीपीआरओ को यथा शीघ्र जाँच के निर्देश दिए है।

इस मौक़े पर ज्योति प्रसाद सकलानी, जयदेव कोठारी, दिनेश प्रसाद, विजयलक्ष्मी, जयदेव बिजलवान, शैला देवी, उर्मिला देवी, लक्ष्मी, कुंदन सकलानी आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories