अभियंता दिवस पर टिहरी में रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

अभियंता दिवस पर टिहरी में रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 सितंबर 2024। “भारत रत्न” सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिवस पर, जनपद टिहरी गढ़वाल की अभियंता शाखा द्वारा अभियंता दिवस के अवसर पर बौराड़ी स्थित जिला चिकित्सालय में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

इस शिविर का उद्घाटन विधायक प्रताप नगर श्री विक्रम सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अपर सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। टिहरी शाखा के समस्त अभियंता उत्साहपूर्वक इस रक्तदान शिविर में शामिल हुए तथा लगभग 90 अभियंताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम का संचालन और निगरानी इं प्रमोद सिंह नेगी की उपस्थिति में सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में इं अश्वनी कुमार, विपिन डोभाल म, श्री सतीश रावत, श्री उपेंद्र गोसाईं, ममता पंवार, नीतू चौहान, शशिकांत, राजेंद्र सौढ़ी और भूपेंद्र रावत सहित कई लोग उपस्थित थे। इसके साथ ही, अभियंताओं ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की।

अभियंता दिवस को और भी यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें अभियंताओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories