उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय

Please click to share News

खबर को सुनें

पिथोरागढ 27 फरवरी। पुलिस कर्मी द्वारा ड्यूटी के दौरान सड़क पर मिले मोबाइल फोन को सम्बन्धित मोबाइल स्वामी के सुपुर्द कर, दिया ईमानदारी का परिचय।

       पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा कर्तव्य पालन के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। जिस क्रम में दिनांक- 26.02.2023 को आरक्षी पंकज पंगरिया, चौकी ऐंचोली को ड्यूटी के दौरान बड़ावे रोड में VIVO कम्पनी का एक मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला, जिस पर पुलिस कर्मी द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर उक्त मोबाइल स्वामी के बारे में पता लगाया तो ज्ञात हुआ कि उक्त फोन दीपक सिंह पुत्र श्री डिगर सिंह, निवासी- ऐंचोली थाना/जिला पिथौरागढ़ का है। जिन्हें चौकी ऐंचोली में बुलाकर उक्त मोबाइल फोन को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर दीपक सिंह उपरोक्त के चेहरे पर खुशी वापस लौट आई, जिनके द्वारा पुलिस कर्मी की ईमानदारी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।

Uttarakhand Police Kumaun Range Uttarakhand Police My Pithoragarh Pithoragarh Pithoragarh City Pithoragarh My Pithoragarh District Administration Pithoragarh Pankaj Pangariya


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!