Ad Image

टिहरी गढ़वाल में पराविधिक स्वयंसेवियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

टिहरी गढ़वाल में पराविधिक स्वयंसेवियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 20 सितंबर 2024। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा तीन दिवसीय पराविधिक स्वयंसेवी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ क्रीड़ा भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार गुप्ता व बार अध्यक्ष संजय कुमार घिल्डियाल और अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न हिस्सों से आए 71 पराविधिक स्वयंसेवियों को माइग्रेशन एंड असाईलम प्रोजेक्ट संस्था के विशेषज्ञ अपरिमिता प्रताप और श्री कुलदीप लकवाल द्वारा विधिक सहायता और परामर्श की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण 20 से 22 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला जज श्री योगेश कुमार गुप्ता और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय कुमार घिल्डियाल ने उपस्थित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और विधिक सहायता के क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। श्री गुप्ता ने पराविधिक स्वयंसेवियों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण के उपरांत अपनी सेवाओं को और प्रभावी ढंग से अंजाम दें, ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन सफल हो सके।

प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वयंसेवियों को विधिक जागरूकता अभियानों को और प्रभावी रूप से चलाने में सक्षम बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में विधिक सेवाओं के विस्तार और आम जनता को न्यायिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर अपर जिला जज श्री नसीम अहमद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मिथिलेश पाण्डेय, सिविल जज (सी.डी.) श्री मोहम्मद याकूब, अपर सिविल जज (सी.डी.) श्रीमती आफिया मतीन, जूनियर डिवीजन श्री कुलदीप नारायण, बार एसोसिएशन के सचिव श्री विरेन्द्र सिंह कठैत, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री रतन मणि थपलियाल और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य पराविधिक स्वयंसेवियों को विधिक मामलों में जागरूक कर, समाज में उनकी भूमिका को मजबूत बनाना है, ताकि वे जरूरतमंद लोगों तक न्यायिक सहायता पहुंचाने में अहम योगदान दे सकें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories