टिहरी डायट में 5 दिवसीय रिंगाल सामग्री निर्माण कार्यशाला का आयोजन

टिहरी डायट में 5 दिवसीय रिंगाल सामग्री निर्माण कार्यशाला का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 2अक्टूबर 2024। छात्रों में उद्यमशील मानसिकता विकसित करने के उद्देश्य से संस्थान में 1 से 5 अक्टूबर 2024 तक 5 दिवसीय रिगाल सामग्री निर्माण एवं उपयोग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में संस्थान के 37 D.El.Ed. प्रशिक्षुओं और संकाय सदस्यों ने भाग लिया है।

कार्यशाला के मुख्य संदर्भदाता के रूप में जनपद चमोली से श्री राजेंद्र बड़वाल और नवीन बड़वाल कार्यरत हैं। श्री राजेंद्र बड़वाल, जिन्हें “रिगाल मैन ऑफ उत्तराखंड” के नाम से भी जाना जाता है, रिगाल से निर्मित सामग्री के लिए पूरे उत्तराखंड में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने रिगाल से चारों धाम के मंदिरों, राज्य पक्षी मोनाल, और विभिन्न वाद्य यंत्रों का निर्माण किया है। उनके कार्यों का पूरा विवरण यूट्यूब पर उपलब्ध है।

कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान की प्राचार्य श्रीमती हेमलता भट्ट ने किया। इसके समन्वयक के रूप में डॉ. वीर सिंह रावत और सीमा शर्मा कार्य कर रहे हैं। सहयोग के लिए दीपक रतूड़ी, निर्मला सिंह, डॉ. राजकिशोर, देवेंद्र सिंह भंडारी, और राजेंद्र बडोनी भी उपस्थित रहे।

इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना है, जिससे वे अपने कौशल का बेहतर उपयोग कर सकें।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories