टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में दीपावली मेले का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 26 अक्टूबर 2024 । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को अपने कार्मिकों एवं परिवार के सदस्यों हेतु दीपावली मेले का भव्य आयोजन बहुउद्देशीय भवन प्रांगण भागीरथी पुरम में किया गया। जिसका शुभारंभ अधिशासी निदेशक (टी.सी.) श्री एल.पी.जोशी द्वारा रिबन काट कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दीपावली मेले में टीएचडीसी कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे। जिसमें स्टाल स्वामियों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यजंनो को तैयार कर मेले मे आए हुए लोगों ने व्यंजनो का स्वाद चखा। जिसमें गढ़वाल के मशहूर व्यंजन उड़द की दाल के पकोड़े, झंगोरे की खीर, छाँछ, स्वांले, साउथ इडिंयन, बिरीयानी, चिकन पकोड़े, मच्छी के पकोड़े, मीट भात आदि परोसा गया था साथ ही अन्य उपयोग में लाई जाने वाली घरेलू सामग्री आदि के स्टाल लगाए गए थे । जिसका कि मेले में आए लेागों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनो का स्वाद चखा एवं विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को मेले में खरीदा । दीपावली मेले में विभिन्न प्रकार के लक्की ड्रा के साथ तम्बोला खेल का भी आयोजन किया गया, जिसका की उपस्थित लोगो ने भरपूर आनन्द उठाया ।
मेले में देहरादून से आए कलाकारों द्वारा बेहतरीन संगीत संध्या की प्रस्तुती दी गई, जिसको कि मेले में आए लोगों ने खूब सराहा। मेले में जिन लोगों के द्वारा स्टाल लगाए गए थे उनको निर्णायक मण्डल द्वारा अवलोकन कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरुस्कार के लिए चुना गया। स्टाल में प्रथम पुरुस्कार टीएचडीसी के (पर्यावरण विभाग) में कार्यरत सहायक प्रबंधक, श्री शेर सिंह रावत की टीम को दिया गया, इनके द्वारा पहाड़ी व्यंजनों को बनाकर मेले में आए लोगों को स्वाद चखवाया। द्वितीय पुरुस्कार कुमारी बानी शुक्ला, सहायक प्रबंधक (हिन्दी) की टीम को दिया गया, इनके द्वारा त्रिहरी चाट भण्डार के नाम से चाट, टिक्की, पकोड़ी आदि का मेले में आए लोगों को स्वाद चखाया एवं तृतीय पुरुस्कार संयुक्त रूप से श्रीमती पूनम चौधरी चिकन बिरयानी, चावल की खीर, मच्छी के पकोड़े, इडली ढोसा आदि परोसे गए थे एवं पीएसपी विभाग के आकाश सक्सेना टीम द्वारा दाल-बाटी, सेंडविच और खीर परोसी गई, श्रीमती पूनम चौधरी और आकाश सक्सेना को तृतीय पुरुस्कार हेतु संयुक्त रूप से चुना गया |
मेले में आकर्षक पुरस्कार लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार स्कूटी श्रीमती हेमलता मखलोगा ने जीती, द्वितीय पुरस्कार एल.ई.डी. टी.वी (55”) एवं तृतीय पुरस्कार रेफरीजरेटर (242 लीटर), वाशिंग मशीन तथा अन्य लकी ड्रा में सांत्वना पुरस्कार प्रदान करने वालों को अधिशासी निदेशक (टी.सी.) श्री एल.पी.जोशी, श्रीमती विजया जोशी एवं मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक गणों एवं अपर महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
मेले के समापन के अवसर पर अधिशासी निदेशक (टी.सी.) श्री एल.पी.जोशी ने कहा कि हम सभी को आपसी भाई चारे को बढ़ावा देते हुए ऐसे मेलों का आयोजन समय-समय पर करना चाहिए, जिससे कि समाज में आपसी भाई चारा बना रहे । साथ ही उन्होनें मेले मे प्रतिभाग करने वाले स्टालों के स्वामियों का धन्यवाद किया कि आपने कड़ी मेहनत करके अपने स्टालो में व्यजंन बनाकर जन समुदाय को स्वाद चखाया । उन्होंने आयोजक मण्डल का भी धन्यवाद किया कि बहुत अच्छे व्यवस्थित रूप से मेले का आयोजन करवाया गया । अपर महाप्रबन्धक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री डी.पी. पात्रों ने मेले में प्रतिभाग करने वाले एवं मेले में आए समस्त जन समूदाय का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (केएचईपी) श्री एम.के. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (पीएसपी) श्री ए.आर. गैरोला, महाप्रबंधक (पुनर्वास समन्वय) श्री विजय सहगल, महाप्रबंधक (वित्त) श्री संदीप भटनागर, श्रीमती विजया जोशी, श्रीमती विभा सिंह, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री डी.पी.पात्रों, अपर महाप्रबंधक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी, अपर महाप्रबंधक (पी.एस.पी.) श्री एस.के. शाहू, अपर महाप्रबंधक (ओ.एण्ड एम.) श्री दिनेश चौहान, अपर महाप्रबंधक (बांध) श्री अजय कंसल, उप महाप्रबंधक (विद्युत) श्री डी.सी. भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक (विधि) श्री डी.पी. भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री मोहन सिंह सिरसवाल, प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री मनबीर सिंह नेगी, प्रबंधक (कल्याण) श्री दीपक उनियाल, श्री पुरुषोत्तम सिंह रावत, श्री आर.डी. ममगाईं, श्री शेर सिंह रावत, श्री वी.पी.एस. रावत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।