टिहरी झील किनारे पहली बार जगद्गुरू राम भद्राचार्य करेंगे राम कथा, 21 से 29 नवंबर तक होगा भव्य आयोजन
नई टिहरी में 21 से 29 नवंबर तक टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट की पहल पर जगद्गुरू राम भद्राचार्य द्वारा राम कथा का आयोजन होगा। इस समारोह में विभिन्न पीठों के 38 बड़े संत भी शामिल होंगे। झील में प्रत्येक शाम को 11 पंडित गंगा आरती करेंगे।
समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष रावत ने बताया कि यह पहली बार है जब जगद्गुरू राम भद्राचार्य उत्तराखंड में राम कथा करेंगे। कथा के दौरान पुरानी टिहरी के इतिहास पर एक भव्य लेजर शो भी आयोजित किया जाएगा, और इसे 20 लाख लोगों तक पहुंचाने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की जा रही है। आसपास के गांवों से लोगों को लाने और ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक दिन सरोला पंडितों द्वारा भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। रावत ने जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम जनता से सहयोग की अपील की है।
पत्रकार वार्ता में जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, बीडीसी सदस्य शिवराज सिंह सजवाण, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, दर्शन लाल उनियाल आदि उपस्थित थे।