Ad Image

विजयादशमी पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

विजयादशमी पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
Please click to share News

फरीदाबाद 12 अक्टूबर 2024। विजयादशमी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने समाजसेवा की नई मिसाल पेश करते हुए स्लम क्षेत्र के गरीब बच्चों और जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उन्हें शिक्षा और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रेरित किया गया। ट्रस्ट के सदस्यों ने विजयादशमी का महत्व समझाते हुए बच्चों को बताया कि यह पर्व हमें असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देता है और जीवन में सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

इस मौके पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एम.पी. सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “असत्य और बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, सत्य की विजय अवश्य होती है। कठिनाइयों से घबराए बिना हमें हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे भगवान श्रीराम ने 14 वर्षों के वनवास और अनेक कष्टों का सामना कर बुराई पर विजय पाई। विजयादशमी हमें सिखाती है कि अंततः रावण रूपी बुराई का नाश होता है और सत्य का राज स्थापित होता है।”

ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा वत्स और संस्थापक डॉ. हृदयेश कुमार ने कहा, “भगवान श्रीराम की तरह हमें भी जीवन में आने वाली किसी भी कठिन परिस्थिति से विचलित हुए बिना अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए। सत्य और परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होती है।”

स्वास्थ्य शिविर में 267 लोगों की जांच

इस शिविर का आयोजन पवन हॉस्पिटल समयपुर के सहयोग से किया गया, जिसमें 267 लोगों के रक्तचाप (बीपी), शुगर लेवल, और नेत्रों की जांच की गई। डॉ. महेंद्र भारद्वाज और उनकी टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न किया और रोगियों को जरूरी परामर्श भी दिया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के जितेंद्र कुमार, राकेश शर्मा, मनोज शर्मा, मनीष कुमार, राजकुमार, पदम चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह, अभिषेक, पवन, सुबलेश मलिक, पूनम चौधरी, विमलेश देवी, वेद वीर, नीरज कुमार और अन्य युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories