Ad Image

टिहरी पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब और चरस के साथ चार गिरफ्तार

टिहरी पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब और चरस के साथ चार गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 23 अक्टूबर 2024: जिले में नशामुक्त अभियान के तहत टिहरी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब और चरस तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि मुनिकीरेती थाना और क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) की टीम ने शिवपुरी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप (UK19CA1081) से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और 5 पेटी बीयर बरामद की।

पुलिस ने अभियुक्त अमन कुमार (21 वर्ष), निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश और मोहसिन (18 वर्ष), निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जब शराब की बोतलों पर लगे उत्तराखंड आबकारी विभाग के होलोग्राम और लेबल संदिग्ध पाए तो पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साहिल नामक व्यक्ति, जो देहरादून में गोदाम संचालित करता है, हरियाणा और पंजाब से शराब मंगवाकर नकली होलोग्राम लगाकर सप्लाई करता है।

चरस तस्करी के मामले में दो गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि दूसरी कार्रवाई में तपोवन क्षेत्र से पुलिस ने 830 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा।गिरफ्तार आरोपियों में नवीन बिष्ट (24 वर्ष), निवासी उत्तरकाशी तथा प्रवीण दास (27 वर्ष), निवासी टिहरी गढ़वाल शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से उत्तरकाशी और चमोली से चरस लाकर होटलों में छोटे पैकेटों में बेच रहे थे।

उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अवैध शराब के नेटवर्क से जुड़े मुख्य आरोपी साहिल की तलाश जारी है।

एसएसपी की अपील

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories