टिहरी पुलिस ने थाना मुनि की रेती क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया

टिहरी गढ़वाल, 6 दिसंबर 2025 । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार थाना मुनि की रेती पुलिस ने 5 दिसंबर की रात तपोवन क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में व्यापक जांच अभियान चलाया।
यह अभियान जनपद में कानून-व्यवस्था बाधित न हो, इसके उद्देश्य से नियमित रूप से चलाया जा रहा है।रात्रि 9 बजे से 11 बजे तक कुल 25 प्रतिष्ठानों में जांच की गई। इस दौरान ठहरे लोगों के आधार कार्ड सहित पहचान पत्रों का सत्यापन किया गया। आगंतुकों से उनके आगमन का कारण, ठहरने की अवधि और अगली यात्रा की जानकारी ली गई। साथ ही, उनके वाहनों का भी निरीक्षण व सत्यापन किया गया।
होटल संचालकों को सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को देने के लिए निर्देशित किया गया। इस सख्ती से सुरक्षा व्यवस्था में मजबूती लाने का प्रयास किया जा रहा है।
चेकिंग टीम में निरीक्षक प्रदीप चौहान, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत तथा अपर उप निरीक्षक आदेश शर्मा प्रमुख रहे।
टिहरी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे संदिग्ध किसी भी व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था और मजबूत बनाई जा सके।



