Ad Image

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित
Please click to share News

05 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों के आधार निःशुल्क अपडेट की सुविधा

टिहरी, 08 नवम्बर 2024 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जनपद स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में संचालित आधार मशीनों की स्थिति की समीक्षा करना और आधार सेवाओं में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना था। जिलाधिकारी ने बताया कि 5 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों के आधार कार्ड को निःशुल्क अपडेट किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को आधार केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने और आधार मशीनों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरने वाले युवाओं और बुजुर्गों के आधार कार्ड को प्राथमिकता के आधार पर अपडेट किया जाएगा।

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी विभागों, बैंकों और पोस्ट ऑफिस में संचालित आधार मशीनों का संचालन उनके ही कर्मचारी करेंगे। जो आधार केंद्र ऑपरेटरों की कमी के कारण बंद पड़े हैं, उनके लिए 10 दिनों के भीतर कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने और आवश्यक ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, नए आधार कार्ड बनाते समय सत्यापन रिपोर्ट पुलिस विभाग से प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।

जनपद में संचालित आधार मशीनों की जानकारी देते हुए बताया गया कि कीर्तिनगर, चम्बा, और घनसाली में बैंकों द्वारा संचालित मशीनें उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, बाल विकास विभाग की प्रतापनगर और थौलधार, शिक्षा विभाग की प्रतापनगर, जाखणीधार और चम्बा, पोस्ट ऑफिस की घनसाली, हिण्डोलाखाल, कीर्तिनगर, टिहरी, नरेन्द्रनगर और रानीचौरी, जिला विकास विभाग की हिण्डोलाखाल और भिलंगना, तथा तहसील जाखणीधार और बालगंगा में आधार मशीनें संचालित की जा रही हैं।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसडीएम संदीप कुमार, अपूर्वा सिंह, डीपीओ संजय गौरव सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories