उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने कानूनी सहायता क्लिनिक और स्थाई लोक अदालत का किया उद्घाटन
नई टिहरी, 18 नवम्बर 2024 । उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष, न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी ने अपने दो दिवसीय टिहरी भ्रमण के दौरान सोमवार को कानूनी सहायता और न्यायिक सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण पहल कीं।
न्यायमूर्ति तिवारी ने जिला कारागार टिहरी गढ़वाल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड/बाल कल्याण समिति कार्यालय में कानूनी सहायता क्लिनिक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बाल कल्याण समिति द्वारा संरक्षित बच्चों और उनके पुनर्वास के प्रयासों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
न्यायमूर्ति तिवारी ने जिला जज कोर्ट के समीप पुनर्वास भवन में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थाई लोक अदालत का भी लोकार्पण किया। उन्होंने जिला बार एसोसिएशन टिहरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अधिवक्ताओं की समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की।
जिला बार एसोसिएशन ने प्रतापनगर में सिविल जज (जूनियर डिविजन) के कार्य संचालन के लिए टिहरी में स्थान प्रदान करने, जिला न्यायालय परिसर में चेम्बर किराया ₹100 करने, अधिवक्ता चेम्बर सिक्योरिटी को माफ करने, और प्रशासनिक न्यायाधीश के स्थान पर संरक्षक नियुक्ति की मांग रखी।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने इन मांगों पर सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार करने का आश्वासन दिया और सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला जज योगेश कुमार गुप्ता, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार मणि, एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सिविल जज (एस.डी.) आलोक राम त्रिपाठी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय घिल्डियाल, जेलर रामेश्वर राणा, एडीएम के.के. मिश्रा, एवं अन्य अधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित रहे।