ब्रेकिंग: भारी मात्रा में चरस बरामद 5 तस्कर गिरफ्तार

ब्रेकिंग: भारी मात्रा में चरस बरामद 5 तस्कर गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 नवम्बर 2024 । पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 5 लोगों को 3 किलो 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसएसपी टिहरी गढ़वाल

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरिद्वार के निवासी के रूप में हुई है। इनमें विवेक उर्फ विक्की (25 वर्ष), विकास धीमान (25 वर्ष), बबलेश कुमार (35 वर्ष), पंकज धीमान (22 वर्ष), और बॉबी कुमार (32 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये तस्कर उत्तरकाशी से चरस खरीदकर हरिद्वार में बेचने की योजना बना रहे थे।

श्री अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान में सीआईयू टिहरी गढ़वाल के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान और उनकी टीम के सदस्यों ओमकांत भूषण, सचिन पुण्डीर, विकास सैनी, अशोक कुमार, आशीष नेगी, और रविन्द्र नेगी ने सक्रिय भूमिका निभाई। थाना नरेन्द्रनगर पुलिस टीम के उ0नि0 शिवराम, है0का0 पुष्कर रावत, का0 पियूष सैनी, और का0 राकेश शर्मा ने भी इस अभियान में सहयोग दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल ने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories