राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 नवंबर 2024 । उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर ए.के. सिंह के निर्देशन में हुआ, जबकि प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी श्रीमती मीना रहीं। प्रतियोगिता का विषय “उत्तराखंड राज्य स्थापना की वर्तमान तक उपलब्धियां और विकास” था, जिसमें छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

प्रतियोगिता में कुमारी सिमरन ने प्रथम स्थान, कुमारी उर्मिला ने द्वितीय स्थान और कुमारी बबीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. सनावर और डॉ. संगीता बिज्लवाण शामिल रहे। कार्यक्रम में डॉ. सनावर ने उत्तराखंड के विकास के समर्थन में अपने विचार प्रस्तुत किए, जबकि डॉ. मीनाक्षी ने वर्तमान विकास के विपक्ष में अपने दृष्टिकोण साझा किए। इसके अतिरिक्त, प्रोफेसर निरंजना शर्मा ने उत्तराखंड की स्थापना और इसके विकास पर विस्तार से विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ए.के. सिंह ने उत्तराखंड के पिछले 24 वर्षों के अभूतपूर्व विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य के विकास में सभी नागरिकों का योगदान आवश्यक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उत्तराखंड के विकास में सहयोग दें।

इस कार्यक्रम के उपरांत एनएसएस इकाई के द्वितीय एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत महाविद्यालय के समीप स्थित जाजल गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories