Ad Image

टिहरी झील क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी टिहरी ने किया स्थलीय निरीक्षण

टिहरी झील क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी टिहरी ने किया स्थलीय निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकाल में पर्यटक गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं शीतकालीन यात्रा शुरू करने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने टिहरी झील क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने क्रूज बोट सहित नये बोटिंग प्वाईंट्स का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को पर्यटन स्थलों को चिन्ह्ति कर प्रचार-प्रसार करने एवं आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु प्लान बनाने को कहा। बोटिंग प्वाईंट्स पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने टिहरी झील क्षेत्र मंे माह दिसम्बर में प्रस्तावित एक्रो फेस्टिवल के आयोजन को लेकर भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा गया। एक्रो फेस्टिवल में देश-प्रदेश के पैराग्लाइडरों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी एस.एस. राणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories