स्वच्छ जल से स्वस्थ जीवन: राइंका प्रतापनगर में वाटर कूलर फिल्टर का उद्घाटन
टिहरी गढ़वाल। प्रतापनगर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमौला ने राइंका प्रतापनगर में राज्य वित्त योजना के तहत ₹1.20 लाख की लागत से स्थापित वाटर कूलर फिल्टर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए स्वच्छ जल का होना अत्यंत आवश्यक है। वाटर कूलर फिल्टर पानी में मौजूद हानिकारक तत्वों, धूल, मिट्टी, बैक्टीरिया, वायरस और अन्य प्रदूषकों को हटाकर स्वच्छ जल प्रदान करता है।
ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में वाटर कूलर फिल्टर लगाए गए हैं। इनमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रतापनगर, रायका लंबगांव, राबाइका लंबगांव, इंटर कॉलेज मांजफ, देवताधार, मिश्रवाणगांव, ओखलाखाल, गालूडधार, ओण थापला, घोल्डाणी और चौंदार शामिल हैं। इन वाटर कूलर फिल्टरों से न केवल छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को, बल्कि आम लोगों को भी लाभ मिलेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंदोला ने विद्यालय में पुस्तकालय स्थापित करने और वाटर कूलर फिल्टर प्रदान करने के लिए ब्लॉक प्रमुख का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर, पुरुषोत्तम पंवार, शिक्षक नरपाल नकोटी, वामदेव भट्ट, संजय रमौला, रमेश भंडारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना है, और इस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।