श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय कार्य परिषद की ग्यारहवीं बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
टिहरी गढ़वाल 14 नवम्बर 2024। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की ग्यारहवीं बैठक बादशाहीथौल (टिहरी गढ़वाल) में कुलपति प्रो. एन.के. जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक, शैक्षिक, और विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कुलपति प्रो. जोशी ने कार्यपरिषद के सदस्यों का स्वागत करते हुए पिछले डेढ़ साल में किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी साझा की, जिस पर सदस्यों ने प्रशंसा व्यक्त की। बैठक में पिछली बैठक की पुष्टि की गई तथा कार्यपरिषद की दसवीं बैठक (14 सितंबर 2023), शैक्षिक परिषद की पंद्रहवीं बैठक (20 अगस्त 2024), और वित्त समिति की आठवीं बैठक (4 सितंबर 2024) के कार्यवृत्त को समीक्षा के बाद सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। साथ ही विश्वविद्यालय की प्रथम परिनियमावली 2017 के तहत परिनियम 19.03 के खंड (06) को शामिल करने की अनुमति शासन द्वारा मिल चुकी है। कार्यपरिषद ने इसे स्वीकृत किया, जिससे नियमावली और अधिक सुसंगठित होगी।
इसके अलावा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति संबंधी नियमावली तैयार करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग की सेवा नियमावली को अंगीकृत करने और शासन की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजने पर सहमति दी गई। कार्यपरिषद ने विभिन्न मान्यता संबंधी प्रकरणों पर विचार कर उन्हें अनुमोदित किया, जिससे विश्वविद्यालय में नई पाठ्यक्रमों और मानकों के अनुसार कार्य किए जा सकेंगे।
पांचवां दीक्षांत समारोह: विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह 19 नवंबर 2024 को आयोजित होगा, जिसमें सत्र 2023 के श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्री से सम्मानित किया जाएगा। कार्यपरिषद ने वित्त समिति के सदस्य के रूप में श्री भूपेश तिवारी, पूर्व अपर सचिव (वित्त), को मनोनीत किया।
बैठक के निर्णयों से विश्वविद्यालय के शैक्षिक, प्रशासनिक और विकासात्मक पहलुओं में सुधार की उम्मीद है। नए नियम और संशोधन आने वाले समय में विश्वविद्यालय के संचालन और गुणवत्ता में वृद्धि करेंगे, साथ ही छात्रों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।