टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन
टिहरी गढ़वाल। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम टिहरी में केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार और मुख्य सतर्कता अधिकारी राश्मिता झा के निर्देशानुसार “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” थीम के तहत “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” का आयोजन 16 अगस्त 2024 से किया जा रहा है, जो 15 नवंबर 2024 तक चलेगा।
इस अभियान के अंतर्गत, आज 13 नवंबर 2024 को एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन टीएचडीसी के प्रशासनिक भवन में अपर महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री डी.पी. पात्रों, अपर महाप्रबंधक (बांध) श्री ए.के. कंसल अपर महाप्रबंधक (बी.आर.एम.) श्री संजय महर एवं उप महाप्रबंधक (सर्तकता) श्री एन. के. नौटियाल की उपस्थिति में किया गया।
नुक्कड़ नाटक में छात्राओं ने भ्रस्टाचार उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाते हुए “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर प्रस्तुति दी। नाटक में रिश्वत, धोखाधड़ी और पद के दुरुपयोग जैसे विषयों को प्रभावी तरीके से दर्शाया गया। छात्राओं ने उपस्थित कर्मचारियों को जनहित प्रकटीकरण सूचना प्रदाता संरक्षण संकल्प (PIDPI) के बारे में भी बताया, जिससे वे भ्रस्टाचार के बारे में सूचना दे सकते हैं और अपना पहचान गोपनीय रख सकते हैं। इसके साथ ही, छात्राओं ने कोटी कलोनी में भी नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जनता को भ्रस्टाचार उन्मूलन के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सर्तकता) श्री एन. के. नौटियाल, वरिष्ठ प्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री मोहन सिंह, प्रबंधक (रिकॉर्ड) श्री मनोज राय, प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री मनबीर सिंह नेगी, प्रबंधक (कल्याण) श्री दीपक उनियाल, प्रबंधक (सर्तकता) श्री जे.पी. चमोली, प्रबंधक (सुरक्षा) श्री पुरुषोत्तम सिंह रावत, सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) श्री शेर सिंह रावत, अवर अभियंता (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री सुरेश, श्री रणजीत सिंह, श्री रामपाल सिंह पड़ियार, श्री शुभम तोपवाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।