Ad Image

उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज तिवारी की अध्यक्षता में विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज तिवारी की अध्यक्षता में विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 11 नवंबर 2024 – टिहरी जनपद के अंतर्गत तहसील जाखणीधार के जय किसान इंटर कॉलेज, रौढ़धार में 17 नवंबर, 2024 को बहुउद्देशीय विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर की अध्यक्षता उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष, माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी करेंगे।

शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगा, जिसमें राजस्व, कृषि, श्रम, उद्यान, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण और अन्य विभागों के जनसेवा कैम्प जनता की सहायता के लिए लगाए जाएंगे। कैम्प में आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि विभिन्न प्रमाण पत्र बनाये जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।

शिविर का उद्देश्य जनता को कानूनी जानकारी, परामर्श और सहायता प्रदान करना है। साथ ही, प्रशासनिक अधिकारी जन शिकायतों का निस्तारण करेंगे और जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए कार्यवाही करेंगे। इसके अतिरिक्त, शिविर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

सिविल जज (सीडी) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने सभी से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories