छात्रों को सिखाए आपदा प्रबंधन के तरीके
टिहरी गढ़वाल, 09 नवम्बर 2024। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में जिलाधिकारी के आदेशानुसार विकासखंड भिलंगना के रा. उ. मा. विद्यालय कठती बासर में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन खोज, बचाव और जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों, अध्यापकों और स्कूल स्टाफ को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, भूस्खलन आदि के दौरान और पश्चात बचाव के तरीके सिखाए गए।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 48 छात्र-छात्राओं सहित स्कूल स्टाफ को प्राथमिक उपचार, सीपीआर (CPR) और आपातकालीन स्थिति में सीमित संसाधनों से स्ट्रेचर बनाने की विधि के साथ-साथ, खोज और बचाव में प्रयोग होने वाले उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा, उन्हें आपातकालीन टोल फ्री नंबरों की जानकारी भी प्रदान की गई।
मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय गुसाईं सहित सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं और स्टाफ ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी तरीके से प्रतिक्रिया देने के लिए छात्रों और स्कूल स्टाफ को तैयार करना था।