कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की

कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पार्टी ने योग्य और जनता से जुड़े हुए प्रत्याशियों का चयन किया है। पार्टी ने महिलाओं और समाज के सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व देते हुए समावेशी दृष्टिकोण अपनाया है।

नगर निगमों के लिए श्रीनगर से श्रीमती मीना रावत, काशीपुर से श्री संदीप सहगल, और हल्द्वानी से श्री ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है।

नगर पालिकाओं में बागेश्वर से कवि जोशी, खटीमा से उमेश राठौर, बाजपुर से गुरजीत सिंह गित्ते, सितारंगंज से राजेश कुमार, जसपुर से आविद हुसैन नूरी, दुगड्डा से पूजा देवी, टिहरी से कुलदीप पंवार, कीर्तिनगर से रामलाल नौटियाल ढालवाला से उर्मिला राणा, जोशीमठ से देवेश्वरी शाह, गोपेश्वर से प्रमोद बिष्ट, कर्णप्रयाग से रामदयाल, गोचर से संदीप नेगी, थराली से सुनीता रावत, उत्तरकाशी से दिनेश गौड़, चिन्यालीसौड़ से दर्शन लाल, बड़कोट से विजयपाल सिंह रावत, नैनीताल से सरस्वती खेतवाल, भवाली से पंकज कुमार आर्य, रुद्रप्रयाग से दीपक भंडारी, नानकमत्ता से मनोज कुमार, शक्ति फार्म से राखी विश्वास, गुलरभोज से किशोर सामंत, सुल्तानपुर पट्टी से मोहम्मद रफी, बेरीनाग से हेमा पंत, मुनस्यारी से मनोहर टोलिया, स्वर्गाश्रम जोंक से बिंदिया अग्रवाल, गरुड़ से भावना वर्मा, कपकोट से धना बिष्ट, सतपुली से जितेंद्र चौहान, थलीसैंण से वीरा देवी, नगर पंचायत घनसाली से शंकरपाल सिंह सजवाण, चमियाला से ममता पंवार, पीपलकोटी से जयंती राणा, पोखरी से समुद्रा देवी, घाट से मीना रौतेला, नंदप्रयाग से पृथ्वी सिंह रौतेला, पुरोला से बिहारी लाल शाह, नौगांव से विपिन कुमार, भीमताल से सीमा टम्टा, कालाढूंगी से भावना सती, तिलवाड़ा से सीमा देवी, गुप्तकाशी से बीना देवी, अगस्त्यमुनि से राजेंद्र गोस्वामी, और उखीमठ से रीता पुष्पवान को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।

चमियाला नगर पंचायत की अनारक्षित सीट पर निवर्तमान अध्यक्ष ममता पंवार को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। कांग्रेस ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी हैं और जनता से पार्टी को समर्थन देने की अपील की है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories