निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम तैयार
टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आगामी नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 के स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक। जिलाधिकारी ने सभी आरओ/एआरओ को राजनैतिक दलों के बैठक संबंधी रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय (पंचस्थानीय) को भी उपलब्ध कराने को कहा गया।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को टिहरी एनआईसी साइट में अलग से टेब बनाकर नागर निकाय से संबंधित समस्त सूचनाएं उसमें अपलोड करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही वोटर लिस्ट एवं रूट चार्ट फाइनल करने, बेरिकेडिंग करवाने, आदर्श आचार संहिता रजिस्टर मेंटेन करने, प्रेक्षक व्यवस्था आदि हेतु संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
निर्वाचन के दौरान शिकायतों के निस्तारण हेतु जिला निर्वाचन कन्ट्रोल बनाया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर 7454029879 है। इसके साथ ही कन्ट्रोल रूम में नोडल प्रभारी अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई खण्ड बृजेश कुमार गुप्ता टिहरी मोबाइल नम्बर 9412029879, 7668619016 एवं सह प्रभारी जिला आपदा प्रबन्धक अधिकारी टिहरी मोबाइल नम्बर 9411399080 को बनाया गया है।
बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम ए.के. पाण्डेय, एसटीओ एम.के. पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, एआरटीओ सत्येन्द्र राज, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी पवन काला, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता सहित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।