जिलाधिकारी ने जनता की समस्याएं सुनी, समयबद्ध समाधान के दिए निर्देश
टिहरी गढ़वाल 9 दिसम्बर 2024 । जिला सभागार में सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कार्यक्रम में पुनर्वास, लोक निर्माण, राजस्व, पेयजल, सिंचाई, शिक्षा और ग्राम्य विकास से जुड़ी शिकायतें और अनुरोध सामने आए। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला स्तर पर संचालित योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति का आकलन किया गया।
कार्यक्रम में लक्ष्मी निवास शीशम झाड़ी मुनिकीरेती निवासी जगदीश कुलियाल ने टिपरी-भैड़पतला डांगियों पेयजल योजना में मरम्मत कार्य न होने के कारण जल आपूर्ति बाधित रहने और पेयजल बिल माफ करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने पेयजल निगम मुनिकीरेती और जल संस्थान देवप्रयाग को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। दुबल्याण क्षेत्र के सोबन सिंह भंडारी ने सड़क कटान के मलबे से प्रभावित मार्गों की मरम्मत और सिंचाई गूल निर्माण के लिए आपदा मद से धनराशि स्वीकृत करने की मांग की। ग्राम सुरांश (साकरी) के राजेंद्र भंडारी ने क्षतिग्रस्त सिंचाई गूल के पुनर्निर्माण की अपील की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
ग्राम पिपली के जयेंद्र सिंह रावत ने बस अड्डा बौराड़ी में दुकान आवंटन की भूमि पर रास्ता दिए जाने की मांग की, जबकि ग्राम पंचायत सेम के राहुल राणा ने मुगराली-कंगसाली मोटर मार्ग के डामरीकरण और मोटणा से मदननेगी मोटर मार्ग पर नारदानों की सफाई, टूटे पुश्ते ठीक करने और नालियों के निर्माण का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने इन शिकायतों पर भी संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मोहम्मद असलम, एसडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम संदीप कुमार और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।