एडिफाई वर्ल्ड स्कूल देहरादून ने तीसरे वार्षिक खेल दिवस और 10वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन किया
देहरादून। एडिफाई वर्ल्ड स्कूल, देहरादून ने अपने तीसरे वार्षिक खेल दिवस का आयोजन शिक्षा में उत्कृष्टता की अपनी 10वीं वर्षगांठ के उत्सव के साथ किया। यह कार्यक्रम स्कूल के समग्र विकास और एथलेटिक कौशल को बढ़ावा देने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का परिचायक था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मनीष अग्रवाल, क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएसई देहरादून, और विशिष्ट अतिथि श्री एस.पी. चमोली, सेवानिवृत्त डीआईजी, आईटीबीपी, उपस्थित थे। स्कूल के निदेशक एडवोकेट पंकज होलकर ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
दिन की शुरुआत छात्रों द्वारा शानदार मार्च पास्ट से हुई, जिसमें अनुशासन और टीम वर्क का प्रदर्शन किया गया। मशाल प्रज्वलन समारोह ने एकता और दृढ़ता का प्रतीक प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में, श्री मनीष अग्रवाल ने खेल और पाठ्येतर गतिविधियों को व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण बताया। श्री एस.पी. चमोली ने छात्रों को अपने अनुभवों से प्रेरित किया, जबकि एडवोकेट पंकज होलकर ने स्कूल की एक दशक की यात्रा और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
खेल आयोजनों में मजेदार दौड़, रिले रेस और ड्रिल प्रदर्शन शामिल थे। छात्रों ने एक विशेष प्रस्तुति में स्कूल के नाम का निर्माण करते हुए इसकी 10 वर्षीय यात्रा की झलक दी। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जहां विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
प्रिंसिपल सुश्री हरलीन कौर चौधरी ने मुख्य अतिथियों, स्टाफ, अभिभावकों और छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन स्कूल की समग्र शिक्षा के दृष्टिकोण का प्रतीक है। समारोह ने एक दशक की उपलब्धियों का उत्सव मनाते हुए भविष्य के लिए नई प्रेरणा दी।